युवाओं के युवा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जानते हैं कि युवाओं की इस फौज से बेहतर प्रदर्शन कैसे करवाया जाता है। अपने खिलाडियों में विश्वास भरने में माही का कोई सानी नहीं है। उन पर जिम्मेदारी डालकर उनमें आत्मविश्वास भरने की कला में भी माहिर हैं माही। वे जानते हैं कि उनके युवा खिलाडियों से उन्हें कब क्या और कैसे काम लेना है । अपनी टीम के हर खिलाडी की नब्ज पर उनकी गहरी पकड़ है।
श्रीलंका दौरे के आखिरी मैच के बाद प्रेजेन्टेशन के बाद भी धोनी की यही बात सामने आई। सीरीज का आखिरी मैच हारने के बावजूद भारत 3-2 से सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब रहा। धोनी को आइडिया कप लेने के लिए स्टेज पर जाना था। स्टेज पर जाते हुए धोनी अचानक रूके और फिर अचानक किसी एक खिलाड़ी को आवाज लगाई और साथ चलने के लिए कहा। यह खिलाड़ी था विराट कोहली। भारतीय टीम की इस सीरीज के साथ ही अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज करने वाला अंडर-19 कप्तान। धोनी ने विराट के साथ मिलकर आइडिया कप थामा। अब सवाल यह उठता है कि धोनी ने विराट को ही साथ ले जाने के लिए क्यों चुना। आखिर विराट में ऐसी क्या खूबी है जो अन्य खिलाडियों में नहीं। तो, इसके दो जवाब हो सकते हैं। पहला, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में जिस तरह से विराट ने बतौर ओपनर बल्लेबाजी की उससे धोनी खुश हुए होंगें। आखिर विराट ने रेगुलर ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर से अच्छा ही प्रदर्शन किया और भी एक मध्यमक्रम का बल्लेबाज होते हुए।
मगर यह बात शायद उतनी कारगर न लगे जितनी कि दूसरी वाली हो सकती है। दरअसल, विराट को साथ ले जाकर धोनी भारतीय क्रिकेट के आने वाले वक्त की तस्वीर दिखाना चाहते थे। वह तस्वीर जिसमें वे स्वयं सेना नायक हैं और साथी खिलाड़ी उनके जांबाज सिपाही। वो सिपाही जो मैदान पर जीत और सिर्फ जीत के इरादे से उतरते हैं।
विराट को साथ ले जाकर धोनी ने उनके अंदर यह भावना भी जगाई कि वे टीम का एक अहम हिस्सा हैं न कि सिर्फ किसी की जगह भरने वाले फिलर। विराट के लिए भी यह बात काफी खुश करने वाली होगी कि पहली ही सीरीज में आधुनिक भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे ताकतवर इंसान की नजर में उनकी और उनके टेलेंट की कद्र होने लगी है। जरूरत यह है कि विराट इसके बावजूद अपने कदम जमीन पर रखें।
धोनी ने भी बता दिया कि वे जानते हैं कि किस तरह से नए खिलाडियों के भीतर विश्वास भरना है ताकि वे अपना बेहरतीन प्रदर्शन दे सकें। ऐसा पहली बार नहीं है जब धोनी ने अपने हुनर से युवाओं की ब्रिगेड का खुद को ब्रिगेडियर बनाया हो। फिर चाहे वो अनुभवी जहीर के होते हुए प्रवीण कुमार को नई गेंद सौंपना हो या फिर टी-20 का आखिरी ओवर हरभजन के होते हुए जोगिन्दर शर्मा से फेंकवाने का रिस्क हो। धोनी हर जगह बहादुरी से फैसले लेते हैं और अगर परिणाम आशा के अनुरूप न आए तो उसकी जिम्मेदारी लेने की हिम्मत भी है इस युवा कप्तान में। मगर ज्यादातर मामलों में धोनी के धुरंधर अपने नायक को नाकामी का दर्द महसूस नहीं होने देते और मैदान के अंदर और बाहर दोनो ही जगह अपना भरपूर प्रदर्शन देने में जी जान लगा देते हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि धोनी जानते है.....
श्रीलंका दौरे के आखिरी मैच के बाद प्रेजेन्टेशन के बाद भी धोनी की यही बात सामने आई। सीरीज का आखिरी मैच हारने के बावजूद भारत 3-2 से सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब रहा। धोनी को आइडिया कप लेने के लिए स्टेज पर जाना था। स्टेज पर जाते हुए धोनी अचानक रूके और फिर अचानक किसी एक खिलाड़ी को आवाज लगाई और साथ चलने के लिए कहा। यह खिलाड़ी था विराट कोहली। भारतीय टीम की इस सीरीज के साथ ही अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज करने वाला अंडर-19 कप्तान। धोनी ने विराट के साथ मिलकर आइडिया कप थामा। अब सवाल यह उठता है कि धोनी ने विराट को ही साथ ले जाने के लिए क्यों चुना। आखिर विराट में ऐसी क्या खूबी है जो अन्य खिलाडियों में नहीं। तो, इसके दो जवाब हो सकते हैं। पहला, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की अनुपस्थिति में जिस तरह से विराट ने बतौर ओपनर बल्लेबाजी की उससे धोनी खुश हुए होंगें। आखिर विराट ने रेगुलर ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर से अच्छा ही प्रदर्शन किया और भी एक मध्यमक्रम का बल्लेबाज होते हुए।
मगर यह बात शायद उतनी कारगर न लगे जितनी कि दूसरी वाली हो सकती है। दरअसल, विराट को साथ ले जाकर धोनी भारतीय क्रिकेट के आने वाले वक्त की तस्वीर दिखाना चाहते थे। वह तस्वीर जिसमें वे स्वयं सेना नायक हैं और साथी खिलाड़ी उनके जांबाज सिपाही। वो सिपाही जो मैदान पर जीत और सिर्फ जीत के इरादे से उतरते हैं।
विराट को साथ ले जाकर धोनी ने उनके अंदर यह भावना भी जगाई कि वे टीम का एक अहम हिस्सा हैं न कि सिर्फ किसी की जगह भरने वाले फिलर। विराट के लिए भी यह बात काफी खुश करने वाली होगी कि पहली ही सीरीज में आधुनिक भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे ताकतवर इंसान की नजर में उनकी और उनके टेलेंट की कद्र होने लगी है। जरूरत यह है कि विराट इसके बावजूद अपने कदम जमीन पर रखें।
धोनी ने भी बता दिया कि वे जानते हैं कि किस तरह से नए खिलाडियों के भीतर विश्वास भरना है ताकि वे अपना बेहरतीन प्रदर्शन दे सकें। ऐसा पहली बार नहीं है जब धोनी ने अपने हुनर से युवाओं की ब्रिगेड का खुद को ब्रिगेडियर बनाया हो। फिर चाहे वो अनुभवी जहीर के होते हुए प्रवीण कुमार को नई गेंद सौंपना हो या फिर टी-20 का आखिरी ओवर हरभजन के होते हुए जोगिन्दर शर्मा से फेंकवाने का रिस्क हो। धोनी हर जगह बहादुरी से फैसले लेते हैं और अगर परिणाम आशा के अनुरूप न आए तो उसकी जिम्मेदारी लेने की हिम्मत भी है इस युवा कप्तान में। मगर ज्यादातर मामलों में धोनी के धुरंधर अपने नायक को नाकामी का दर्द महसूस नहीं होने देते और मैदान के अंदर और बाहर दोनो ही जगह अपना भरपूर प्रदर्शन देने में जी जान लगा देते हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि धोनी जानते है.....