Wednesday, March 25, 2009

आईपीएल चला विदेश...

तो आखिर इस बात का फैसला हो गया कि इस बार आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होगा। हालांकि, इस दौड़ में इंग्‍लैंड भी शामिल था, लेकिन बाजी दक्षिण अफ्रीका के हाथ आई।

खैर, चुनावों से तारीखों की टकराहट के कारण इसके इस बार भारत में होने पर तो पहले से ही संदेह जताया जा रहा था। खिलाडि़यों को खुश करने के लिए बोर्ड ने इसकी आयोजन की तारीखों को भी 8 दिन आगे बढ़ा दिया है। दरअसल, खिलाड़ी दबी जुबान में बोर्ड के इस कड़े कार्यक्रम का विरोध करने लगे थे। उन्‍हें अपने परिवार से मिलने का वक्‍त नहीं मिल रहा था।

वेसे, दक्षिण अफ्रीका का मौसम इस समय क्रिकेट के लिए माकूल माना जा रहा है, वहीं इंग्‍लैंड में इन दिनों बरसात के दिन चल रहे हैं, इसलिए इंग्‍लैंड इस दौड़ में‍ पिछड गया।

लेकिन, इन सब बातों के बीच आईपीएल चैयरमेन ललित मोदी और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्‍यक्ष गेराल्‍ड मोयला की दोस्‍ती भी रंग लाई दिखती है। अब नए ताजा कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के छह मैदानों में इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही इस बात का भी ख्‍याल रखा जाएगा कि मैचों का प्रसारण उस समय किया जाएगा ताकि भारतीय दर्शक टीवी पर मैच शाम चार बजे और आठ बजे ही देख पाएं। इससे यह बात तो साफ हो गई कि क्रिकेट अब स्‍टेडियम से ज्‍यादा टीवी का खेल हो गया है। कैमरा लोगों की आंख और सोच बन गया है। रोज आती नयी तकनीक दर्शकों को खेल के नए आयामों से रूबरू करवा रही है।

आईपीएल के बाहर जाने को भले ही देश की साख पर एक सवाल की नजर से देखा जा रहा हो, लेकिन एक बात और है कि इसके बाहर जाने से एक नए बाजार के दरवाजे भी तो खुल रहे हैं। नए लोग और नए चाहने वाले इस टूर्नामेंट से जुड़ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी आईपीएल के बाहर जाने पर अफसोस जता चुके हैं। इसके साथ ही, फ्रेंचाइजी तो यही चाहते थे कि आईपीएल का आयोजन भारत में ही हो, लेकिन जब सवाल यह उठा कि या तो इसका आयोजन कहीं और हो या फिर ना हो, तो फिर दूसरे ही रास्‍ते को ही बेहतर माना गया। खैर, जो कुछ हो आईपीएल तो विदेश चल पड़ा है। तो इस बार आईपीएल बन गया है एसएआईपीएल।

No comments: