हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स (कप्तान - एडम गिलक्रिस्ट)
डेक्कन चार्जर्स को इस बार शायद वेस्टइंडीज के खिलाडि़यों से उम्मीद है तभी तो पिछले सीजन में सबसे निचले पायदान पर रही इस टीम ने इस बार दोनो वेस्टइंडीज खिलाडि़यों को शामिल किया है। तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्डस और बल्लेबाज डेवन स्मिथ को शामिल किया है। स्मिथ पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस में ड्रेवन ब्रॉवो के विकल्प के तौर पर खेले थे। इतने आक्रामक बल्लेबाजों के होते हुए भी यह टीम आईपीएल में सबसे निचले पायदान पर रही। (हालांकि इस बार शाहिद अफरीदी नहीं आएंगे) इस टीम के पास बल्लेबाज तो थे, लेकिन गेंदबाजी पक्ष कुछ कमजोर नजर आ रहा था। टीम इस बार कुछ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स (कप्तान - वीरेंद्र सहवाग)
ऑफ सीजन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज ड्रिक नेंस और एड्रयू मैक्डोनाल्ड को शामिल करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस बार की नीलामी में दो इंग्लिश खिलाडि़यों को अपनी टीम में शामिल किया। ओवेस शाह और पॉल कालिंगवुड को अपनी टीम में शामिल करने के बाद किया। दोनो ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनो से ही अपना हुनर दिखाने में माहिर यह दोनो खिलाड़ी टीम के मध्यक्रम को मजबूती देते हैं। पिछली बार ब्रेट ग्रीव्स को इस बार नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। पिछले बार सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली यह टीम इस बार टूर्नामेंट में आगे तक का सफर तय करना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस (कप्तान - सचिन तेंदुलकर)
आईपीएल की सबसे मंहगी इस टीम ने बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के जहीर खान से बदला। इंडियंस ने अपने खेमे में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज जेपी डुमिनी को (करीब 4.5 करोड़ रूपए) की रकम अदा कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ड्युमिनी अपनी टीम के लिए कारगर हथियार साबित हो सकते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब ( कप्तान - सचिन तेंदुलकर)
शॉन मॉर्श को पिछले साल आईपीएल के जरिए काफी पहचान मिली। ऑस्ट्रेलिया के इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन, इस बार मॉर्श कितने वक्त के लिए आईपीएल में खेल पाएंगे यह बात भी ध्यान देने वाली होगी। टीम ने इस बार इंग्लिश आलरांउडर रवि बोपारा और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेर्मान टेलर को अपनी टीम में शामिल किया है। रामनरेश सरवन को इस बार किंग्स ने अपनी टीम में जगह नहीं दी। टीम में शॉन मॉर्श के अलावा साइमन कैटिच और जेम्स होप्स जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इस टीम में एक भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment