Thursday, April 16, 2009

आ देखें जरा किसमें कितना है दम आईपीएल सीजन २ पार्ट-1

मनोरंजन का बाप एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है। इस बार यह धूम भारत नहीं दक्षिण अफ्रीका में बजेगी। लगभग सभी टीमें दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी हैं। आइए डालते हैं एक नजर सभी टीमों पर

राजस्‍थान रॉयल्‍स ( कप्‍तान- शेन वॉर्न)

पिछली बार की‍ विजेता राजस्‍थान रॉयल्‍स इस बार फिर हल्‍ला बोलने के लिए तैयार है। टीम के पास बड़े खिलाड़ी भले ही न हो, लेकिन उनके पास है जोश, जज्‍बा और जनून। इसके साथ है कप्‍तान और कोच शेन वॉर्न की सधी हुई रणनीति। पिछली बार के स्‍टार ऑस्‍ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वॉटसन और पाकिस्‍तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर की गैर मौजूदगी में इस बार टीम के बाकी खिलाडि़यों पर ज्‍यादा जिम्‍मेदारी निभानी होगी। दक्षिण अफ्रीका की टी-20 चैपियंस कोबरा से मिली हार को भूल कर रॉयल्‍स आईपीएल पर अपना खिताब कायम रखने की जंग के लिए उतरेंगे।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (कप्‍तान- महेंद्र सिंह धौनी)

बस एक कदम! इतना ही फासला था चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और जीत के बीच। गत वर्ष की उपविजेता पिछले सीजन की उपविजेता चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स इस बार आखिरी गेंद पर मैच नहीं हारना चा‍हेगी। टीम ने इस बार इंग्‍लैंड के स्टार आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को अपनी टीम में शामिल किया है। गेंद और बल्‍ले दोनो से मैच जिताने की खूबी रखने वाले इंग्लिश आलराउंडर टीम को गजब का बैलेंस देते हैं। टीम का बैलेंस उसकी बड़ी ताकत है। सुरेश रैना, मैथ्‍यू हैडन, एस.बद्रीनाथ और एल्‍बी मॉर्केल जैसे बल्‍लेबाजों के साथ टीम के पास मुरलीधरन और मखाया नतिनी जैसे गेंदबाज भी हैं। इन सबसे आगे कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी तो हैं ही जो इस समय जीत के रथ पर सवार हैं। तो, बाकी टीमों हो जाओ होशियार चेन्‍नई के शेर दहाड़ने को हैं तैयार।

बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स (कप्‍तान - केविन पीटरसन)

टी-20 में आ पहुंची है टेस्‍ट टीम। विजय माल्‍या की इस टीम को पिछली बार इसी तरह से पुकारा गया था। लेकिन, इस बार टीम खुद पर लगा यह दाग धोने को बेताब है। टीम ने इस बार अपने खेमे में शामिल किया है इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान केविन पीटरसन को। पीटरसन जो जाने जाते हैं अपनी धाकड़ बल्‍लेबाजी और स्विच हिटिंग के लिए। केपी को ही इस बार रॉयल चैलेंजर्स की कप्‍तानी दी गयी है। उनकी गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जैक कैलिस यह जिम्‍मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही न्‍यूजीलैंड के धाकड़ बाएं हत्‍था बल्‍लेबाज जेसी रायडर भी शामिल हुए हैं रॉयल चैलेंजर्स के खेमे में। मुंबई से जहीर खान और रॉबिन उथप्‍पा की अदला बदली की। मुंबई से गौरव धीमान को अपनी टीम में अपनी शामिल किया। राजस्‍थान रॉयल्‍स से गेंदबाज पंकज सिंह भी बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की इस सीजन की टीम का हिस्‍सा बने हैं। साथ ही उत्‍तर प्रदेश के आलराउंडर भुवनेश्‍वर कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (कप्‍तान - ब्रेंडन मेक्‍कुलम)

कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान इस बार कोलकाता के हीरो सौरव गांगुली के हाथ में नहीं होगी। उनके स्‍थान पर न्‍यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ब्रेंडन मेक्‍कुलम को यह जिम्‍मेदारी दी गयी है। केकेआर ने आईपीएल के दूसरे सीजन के लिए सिर्फ बांग्‍लादेश के मुशरफे मुर्तजा को ही खरीदा। 50हजार डॉलर बेस प्राइस वाले मुर्तजा को 6लाख डॉलर की रकम मिली। सौरव गांगुली, क्रिस गेल और डेविड हसी जैसे आक्रामक बल्‍लेबाज टीम के बल्‍लेबाजी पक्ष को मजबूती देते हैं।

No comments: