Sunday, September 6, 2009
कामयाबी की नई कहानी लिखते महेंद्र पान सिंह धोनी
धोनी ने यह मुकाम क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर हासिल किया है। धोनी ने जहां बीते साल 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 49 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं सचिन तेंदुलकर करीब 40 करोड़ रुपए कमा कर दूसरे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में भारतीय उपकप्तान युवराज सिंह, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे क्रिकेटर भी शामिल हैं।
धोनी की कमाई में से बड़ा हिस्सा मैदान से नहीं, बल्कि मैदान के बाहर विज्ञापनों से होती है। धोनी ने बीते साल विज्ञापनों से 40 करोड़ रुपए कमाई की। बाजार जानता है कि धोनी का सितारा बुलंदी पर है और इस नाम को अपने साथ जोड़ लेना ही कामयाबी की गारंटी है। तभी तो आज धोनी के साथ 17 बड़ी कंपनियों के नाम जुड़े हुए हैं। इतने ज्यादा ब्रांडों से कोई क्रिकेटर नहीं जुड़ा। धोनी से ज्यादा ब्रांड सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास हैं। यह अपने आप में बताता है कि धोनी का कद आज कितना बड़ा हो चुका है।
दो हजार रुपए से अपनी पहली नौकरी शुरू करने वाले धोनी आज अपने हर रन के लिए करीब ढ़ाई लाख रुपए कमाते हैं। वे आईपीएल की शुरुआती बोली में सबसे मंहगे खिलाड़ी बने, एक युवा क्रिकेटर से टीम इंडिया के कप्तान बने, टीम को टी20 विश्व कप का ताज दिलाया, टीम इंडिया को कामयाबी की नई ऊचाईयों पर ले गए। धोनी टीम को जीत और सिर्फ जीत का पाठ पढ़ाते हैं। वे मैन मैनेजमेंट की एक बेमिसाल तस्वीर पेश करते हैं।
करीब पांच साल पहले धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मंच पर किसी रॉक स्टार की तरह आए और छा गए। लंबे बाल और रोबीला अंदाज। माही का यह स्टाइल उनके खेल में भी नजर आता है। गेंदबाज पर हावी होना और आसमान को छूते शॉट, माही के इस बेखौफ अंदाज में युवाओं ने एक नए रोल मॉडल की तस्वीर देखी। उन्हें लगा कि यह नए भारत का नया हीरो है, जो परिस्थितियों से हार मानकर बैठने या फिर रास्ता बदलने की बजाए जिद करने की बात करता है और अपनी जिद के दम पर दुनिया बदलने की राह भी दिखाता है।
धोनी, भारत के उन युवाओं की वह तस्वीर दिखाते हैं, जो रहते हैं छोटे शहरों में, लेकिन जिनकी आंखों में बड़े सपने पलते हैं। धोनी ने उन सपनों को पर देने में अहम भूमिका निभाई है। युवा अब सिर्फ सपने देखते ही नहीं हैं, बल्कि उन सपनों को पूरा करने के लिए शिद्दत से कोशिश भी करते है। और, निश्चित रूप से उन्हें इस बात की प्रेरणा धोनी जैसे लोगों से मिलती है।
Saturday, April 18, 2009
कई इशारे कर दिया आईपीएल-2 का पहला दिन
टी-20 को हमेशा से ही युवाओं का खेल माना जाता है। एक ऐसा खेल जो बहुत तेज चलता है और इस तेजी से कदमताल करने के नौजवान कदमों को बेहद जरूरी माना जाता है। लेकिन, आईपीएल सीजन दो के पहले दिन यह कहानी में बदलाव देखा गया। सचिन तेंदुलकर उम्र 35 साल, राहुल द्रविड़ उम्र 36 साल, और अनिल कुंबले उम्र 38 साल- यह उम्र पहली नजर में टी-20 के लिए माकूल नहीं समझी जाती खासकर तब, जब इनमें से कोई भी टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है। कुंबले तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और राहुल द्रविड़ तो वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं हैं।
लेकिन, आईपीएल में इन उम्रदराज खिलाडि़यों ने ही अपनी अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किए। सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल 09 में पहली हॉफ सेंचुरी लगाई और राहुल द्रविड़ ने महज 48 गेंदों में 66 रन बनाकर इस बात की तस्दीक कर दी कि वे परिस्थिति के हिसाब से अपनी पारी को ढ़ाल सकते हैं।
इन सबके बीच अनिल कुंबले ने सिर्फ पांच रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए और यह दिखा दिया कि अभी भी उनकी गेंदों में दमखम बाकी है। और शेन वॉर्न ने भी अपनी फिरकी के जादू में फंसा कर रॉयल चैलेंजर्स के दो विकेट अपने नाम किए।
इन अनुभवी खिलाडि़यों का यह प्रदर्शन ने इस बात की ओर भी इशारा करता है कि दक्षिण अफ्रीका की विकेटों पर रन बनाने इतने आसान नहीं होंगे और इसलिए यहां तकनीक की जरुरत पिछली बार से ज्यादा होगी। यहां गेंदबाज पर आक्रमण करने से पहले विकेट और हवाओं का मिजाज भांपने की जरुरत होगी। यहां आंख बंद कर बल्ला घुमाने से काम नहीं चलेगा। यह पहला दिन इस बात की ओर इशारा करता है कि भले ही टी-20 में गेंदबाजों के लिए कुछ न हो लेकिन, बल्लेबाजी भी आंख मूंदकर नहीं की जा सकती। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भी बेसिक ठीक करने की जरूरत होती है।
इसके साथ ही टॉस भी जीत हार के फैसले में निर्णायक रोल अदा कर सकता है। माना जाता है कि आमतौर पर दक्षिण अफ्रीका में आमतौर पर फ्लड लाइट में खेलना फील्डिंग टीम के लिए काफी मददगार होता हे। तभी तो रॉयल चैलेंजर्स कप्तान केविन पीटरसन ने टॉस जीतने के बाद फौरन बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आईपीएल सीजन दो के पहले दिन पिछली बार के फाइनल मुकाबले में पहुंची दोनो टीमों को हार का सामना करना पड़ा है (मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 19 और रॉयल चैलेंजर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 75 रनों से हरा दिया)। खैर! अभी तो पहला ही दिन है और टीमों को अपनी रणनीति तय करने के अभी काफी मौके मिलेंगे। आप बस 37 दिनों तक मजा लीजिए रोमांचक क्रिकेट का।
Thursday, April 16, 2009
आ देखें जरा किसमें कितना है दम आईपीएल सीजन -2पार्ट- 2
डेक्कन चार्जर्स को इस बार शायद वेस्टइंडीज के खिलाडि़यों से उम्मीद है तभी तो पिछले सीजन में सबसे निचले पायदान पर रही इस टीम ने इस बार दोनो वेस्टइंडीज खिलाडि़यों को शामिल किया है। तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्डस और बल्लेबाज डेवन स्मिथ को शामिल किया है। स्मिथ पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस में ड्रेवन ब्रॉवो के विकल्प के तौर पर खेले थे। इतने आक्रामक बल्लेबाजों के होते हुए भी यह टीम आईपीएल में सबसे निचले पायदान पर रही। (हालांकि इस बार शाहिद अफरीदी नहीं आएंगे) इस टीम के पास बल्लेबाज तो थे, लेकिन गेंदबाजी पक्ष कुछ कमजोर नजर आ रहा था। टीम इस बार कुछ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स (कप्तान - वीरेंद्र सहवाग)
ऑफ सीजन में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज ड्रिक नेंस और एड्रयू मैक्डोनाल्ड को शामिल करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस बार की नीलामी में दो इंग्लिश खिलाडि़यों को अपनी टीम में शामिल किया। ओवेस शाह और पॉल कालिंगवुड को अपनी टीम में शामिल करने के बाद किया। दोनो ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनो से ही अपना हुनर दिखाने में माहिर यह दोनो खिलाड़ी टीम के मध्यक्रम को मजबूती देते हैं। पिछली बार ब्रेट ग्रीव्स को इस बार नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। पिछले बार सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली यह टीम इस बार टूर्नामेंट में आगे तक का सफर तय करना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस (कप्तान - सचिन तेंदुलकर)
आईपीएल की सबसे मंहगी इस टीम ने बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के जहीर खान से बदला। इंडियंस ने अपने खेमे में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज जेपी डुमिनी को (करीब 4.5 करोड़ रूपए) की रकम अदा कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ड्युमिनी अपनी टीम के लिए कारगर हथियार साबित हो सकते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब ( कप्तान - सचिन तेंदुलकर)
शॉन मॉर्श को पिछले साल आईपीएल के जरिए काफी पहचान मिली। ऑस्ट्रेलिया के इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन, इस बार मॉर्श कितने वक्त के लिए आईपीएल में खेल पाएंगे यह बात भी ध्यान देने वाली होगी। टीम ने इस बार इंग्लिश आलरांउडर रवि बोपारा और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेर्मान टेलर को अपनी टीम में शामिल किया है। रामनरेश सरवन को इस बार किंग्स ने अपनी टीम में जगह नहीं दी। टीम में शॉन मॉर्श के अलावा साइमन कैटिच और जेम्स होप्स जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। इस टीम में एक भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी नहीं है।
आ देखें जरा किसमें कितना है दम आईपीएल सीजन २ पार्ट-1
राजस्थान रॉयल्स ( कप्तान- शेन वॉर्न)
पिछली बार की विजेता राजस्थान रॉयल्स इस बार फिर हल्ला बोलने के लिए तैयार है। टीम के पास बड़े खिलाड़ी भले ही न हो, लेकिन उनके पास है जोश, जज्बा और जनून। इसके साथ है कप्तान और कोच शेन वॉर्न की सधी हुई रणनीति। पिछली बार के स्टार ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वॉटसन और पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल तनवीर की गैर मौजूदगी में इस बार टीम के बाकी खिलाडि़यों पर ज्यादा जिम्मेदारी निभानी होगी। दक्षिण अफ्रीका की टी-20 चैपियंस कोबरा से मिली हार को भूल कर रॉयल्स आईपीएल पर अपना खिताब कायम रखने की जंग के लिए उतरेंगे।
चेन्नई सुपरकिंग्स (कप्तान- महेंद्र सिंह धौनी)
बस एक कदम! इतना ही फासला था चेन्नई सुपरकिंग्स और जीत के बीच। गत वर्ष की उपविजेता पिछले सीजन की उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार आखिरी गेंद पर मैच नहीं हारना चाहेगी। टीम ने इस बार इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को अपनी टीम में शामिल किया है। गेंद और बल्ले दोनो से मैच जिताने की खूबी रखने वाले इंग्लिश आलराउंडर टीम को गजब का बैलेंस देते हैं। टीम का बैलेंस उसकी बड़ी ताकत है। सुरेश रैना, मैथ्यू हैडन, एस.बद्रीनाथ और एल्बी मॉर्केल जैसे बल्लेबाजों के साथ टीम के पास मुरलीधरन और मखाया नतिनी जैसे गेंदबाज भी हैं। इन सबसे आगे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तो हैं ही जो इस समय जीत के रथ पर सवार हैं। तो, बाकी टीमों हो जाओ होशियार चेन्नई के शेर दहाड़ने को हैं तैयार।
बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स (कप्तान - केविन पीटरसन)
टी-20 में आ पहुंची है टेस्ट टीम। विजय माल्या की इस टीम को पिछली बार इसी तरह से पुकारा गया था। लेकिन, इस बार टीम खुद पर लगा यह दाग धोने को बेताब है। टीम ने इस बार अपने खेमे में शामिल किया है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को। पीटरसन जो जाने जाते हैं अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और स्विच हिटिंग के लिए। केपी को ही इस बार रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी दी गयी है। उनकी गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जैक कैलिस यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के धाकड़ बाएं हत्था बल्लेबाज जेसी रायडर भी शामिल हुए हैं रॉयल चैलेंजर्स के खेमे में। मुंबई से जहीर खान और रॉबिन उथप्पा की अदला बदली की। मुंबई से गौरव धीमान को अपनी टीम में अपनी शामिल किया। राजस्थान रॉयल्स से गेंदबाज पंकज सिंह भी बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की इस सीजन की टीम का हिस्सा बने हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश के आलराउंडर भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (कप्तान - ब्रेंडन मेक्कुलम)
कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान इस बार कोलकाता के हीरो सौरव गांगुली के हाथ में नहीं होगी। उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मेक्कुलम को यह जिम्मेदारी दी गयी है। केकेआर ने आईपीएल के दूसरे सीजन के लिए सिर्फ बांग्लादेश के मुशरफे मुर्तजा को ही खरीदा। 50हजार डॉलर बेस प्राइस वाले मुर्तजा को 6लाख डॉलर की रकम मिली। सौरव गांगुली, क्रिस गेल और डेविड हसी जैसे आक्रामक बल्लेबाज टीम के बल्लेबाजी पक्ष को मजबूती देते हैं।
Monday, April 6, 2009
विकेट के आगे ही नहीं पीछे भी 'द वॉल' हैं द्रविड़
Friday, April 3, 2009
गेंद और बल्ले की खूबसूरत जंग रहा वेलिंगटन टेस्ट का पहला दिन
Thursday, March 26, 2009
न्यूजीलैंड के नाम रहा नेपियर का पहला दिन
लेकिन, यहीं से किस्मत ने कीवी टीम के साथ देना शुरु कर दिया। रॉस टेलर की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गेंद उनके बल्ले को छकाती रही। गेंद कभी बल्ले का बाहरी किनारा लेती स्लिप के ऊपर से जाती और कभी स्लिप के बीच में से। लेकिन, इस सब बातों के बीच टेलर लगे रहे और शतक बनाकर ही दम लिया। इस बीच उन्हें दो जीवनदान भी मिले, लेकिन टेलर का सफर जारी रहा। रॉयडर के साथ मिलकर उन्होंने रिकॉर्ड 271 रन जोड़े।
रॉयडर और टेलर ने मिलकर न्यूजीलैंड को न सिर्फ संकट से निकालने का काम किया बल्कि दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 351 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। टेलर 26 चौकों और एक छक्के की मदद से 151 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हुए, लेकिन रॉयडर अभी भी 137 रन बनाकर जमे हुए हैं।
विकेट पर घास नजर नहीं आ रही। ऐसे में गेंदबाजों के लिए मददगार के तौर पर कही जाने वाली यह विकेट अब बल्लेबाजों का स्वर्ग नजर आ रही है। तभी तो टॉस जीतते ही डेनियल विटोरी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनके शुरुआती बल्लेबाजों ने उनके इस फैसले को गलत ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन, रॉयडर और टेलर की परियों के बाद विटोरी कुछ राहत की सांस ले रहे होंगे।
इस मैच में भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में टीम की कमान वीरेंद्र सहवाग ने संभाली। उन्होंने सभी तिकड़म आजमा लिए लेकिन टेलर ओर रॉयडर की जोड़ी से पार नहीं पा सके। कभी खुद को गेंदबाजी पर लाए तो कभी युवराज को, लेकिन टेलर और रॉयडर तो जैसे इरादा कर चुके थे कि अब हार नहीं मानेंगे। टेलर ने अपने करियर का तीसरा और रॉयडर ने सीरीज में अपना दूसरा शतक पूरा किया।
भारतीय टीम की खराब फील्डिंग ने भी उसे निराश किया। युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ ने अगर टेलर का कैच पकड़ने में मुस्तैदी दिखाई होती तो दिन के आखिर में तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही होती। मैदान पर खिलाडि़यों के अंदर जोश और जज्बे का अभाव भी देखा जा सकता था। जैसे वे कुछ करने की बजाए, खुद ब खुद कुछ होने का इंतजार कर रहे हों। अब यह धौनी की गैरमौजूदगी का असर था या फिर रॉयडर और टेलर ने टीम इंडिया के हौसले पस्त कर दिये थे।
कुल मिलाकर टीम इंडिया के लिए आज का दिन भुलाने वाला ही रहा। कल टीम को नए हौसले और जज्बे के साथ मैदान पर उतरना होगा।
भारत मल्होत्रा
Wednesday, March 25, 2009
आईपीएल चला विदेश...
खैर, चुनावों से तारीखों की टकराहट के कारण इसके इस बार भारत में होने पर तो पहले से ही संदेह जताया जा रहा था। खिलाडि़यों को खुश करने के लिए बोर्ड ने इसकी आयोजन की तारीखों को भी 8 दिन आगे बढ़ा दिया है। दरअसल, खिलाड़ी दबी जुबान में बोर्ड के इस कड़े कार्यक्रम का विरोध करने लगे थे। उन्हें अपने परिवार से मिलने का वक्त नहीं मिल रहा था।
वेसे, दक्षिण अफ्रीका का मौसम इस समय क्रिकेट के लिए माकूल माना जा रहा है, वहीं इंग्लैंड में इन दिनों बरसात के दिन चल रहे हैं, इसलिए इंग्लैंड इस दौड़ में पिछड गया।
लेकिन, इन सब बातों के बीच आईपीएल चैयरमेन ललित मोदी और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष गेराल्ड मोयला की दोस्ती भी रंग लाई दिखती है। अब नए ताजा कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के छह मैदानों में इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाएगा कि मैचों का प्रसारण उस समय किया जाएगा ताकि भारतीय दर्शक टीवी पर मैच शाम चार बजे और आठ बजे ही देख पाएं। इससे यह बात तो साफ हो गई कि क्रिकेट अब स्टेडियम से ज्यादा टीवी का खेल हो गया है। कैमरा लोगों की आंख और सोच बन गया है। रोज आती नयी तकनीक दर्शकों को खेल के नए आयामों से रूबरू करवा रही है।
आईपीएल के बाहर जाने को भले ही देश की साख पर एक सवाल की नजर से देखा जा रहा हो, लेकिन एक बात और है कि इसके बाहर जाने से एक नए बाजार के दरवाजे भी तो खुल रहे हैं। नए लोग और नए चाहने वाले इस टूर्नामेंट से जुड़ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी आईपीएल के बाहर जाने पर अफसोस जता चुके हैं। इसके साथ ही, फ्रेंचाइजी तो यही चाहते थे कि आईपीएल का आयोजन भारत में ही हो, लेकिन जब सवाल यह उठा कि या तो इसका आयोजन कहीं और हो या फिर ना हो, तो फिर दूसरे ही रास्ते को ही बेहतर माना गया। खैर, जो कुछ हो आईपीएल तो विदेश चल पड़ा है। तो इस बार आईपीएल बन गया है एसएआईपीएल।
Thursday, March 12, 2009
वाह सहवाग वाह!
सिर्फ 60 गेंदों का फासला तय करना पड़ा सहवाग को वनडे क्रिकेट में अपने 11 वें शतक तक पहुंचने के लिए। इसके साथ ही सहवाग वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। 21 साल पुराना मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड टूट गया। यह संयोग की ही बात है कि उस समय भी विपक्षी टीम न्यूजीलैंड ही थी और बुधवार को भी न्यूजीलैंड की टीम ही सामने थी। उनकी इस पारी में आक्रमकता तो थी, लेकिन हड़बड़ाहट नहीं दिखी। बल्ले से निकलता हर शॉट क्रिकेट की खूबसूरती दिखाता नजर आया। हां, एक-दो शॉट जरूर मिसहिट हुए, लेकिन यही तो सहवाग का अंदाज है- पूरी तरह बेखौफ।
पहले विकेट के लिए सहवाग ने अपने साथी गौतम गंभीर के साथ मिलकर 201 रन जोड़े। हालांकि, गंभीर ने भी करीब 100 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए, लेकिन सहवाग के 74 गेंदों में 125 रनों के सामने उनकी यह पारी अनदेखी रह गई।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की असहयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कीवी टीम के कप्तान डेनियल विटोरी ने चौथे वनडे में हार के बाद कहा कि जब सहवाग इस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हों, तो गेंदबाज कुछ नहीं कर सकते।
दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए खौफ बन चुके सहवाग को शॉट पिच गेंदों के सामने कुछ कमजोर समझा जाता रहा। कहा जाने लगा कि अगर उन्हें रोकना है तो, यही सबसे कारगर उपाय है। लेकिन, अब लगता है कि उन्होनें अपनी इस कमी से भी पार पा लिया है। मैच के बाद संजय मांजरेकर भी कहते दिखे कि सहवाग अब शॉट गेंदों के सामने पहले से ज्यादा सहज नजर आते हैं। पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और अब न्यूजीलैंड में भी सहवाग पुल शॉट खेल रहे थे, जैसे वे गेंदबाजों को संदेश देना चाह रहे हों कि बच के रहना, अब मेरे तरकश में यह तीर भी है। निश्चित रूप से यह गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं है।
न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले सहवाग ने कहा था कि वहां की पिचें उनके बल्लेबाजी स्टाइल के अनुरुप नहीं है, शायद उनके जेहन में 2002-03 की यादें होंगी, जब भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई थी। लेकिन, उस दौरान भी उन्होंने सात मैचों में दो शतक लगाए थे।
इस बार की पिचें तो रनों से भरपूर नजर आ रही हैं, तभी तो सहवाग कहते हैं कि न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों और सपाट पिचों के चलते यहां बल्लेबाज वनडे में दोहरा शतक बना सकता है। कभी बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह मानी जाने वाली न्यूजीलैंड के विकेटों पर इस बार गेंदबाजों की उम्मीदों को झटका लगा है। लेकिन जो भी हो क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है और इस बात की अब तस्दीक होती जा रही है। और जिस तरह की विकेटें बनती जा रही हैं वो दिन अब दूर नजर नहीं आता जब वनडे क्रिकेट में भी बल्लेबाज 200 रन का जादुई आंकड़ा छू लेंगे।
भारत मल्होत्रा
Monday, February 2, 2009
अनुभव की कमी से जूझ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत मल्होत्रा
पहले वनडे के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी मैचों में ‘आराम' के नाम पर टीम से बाहर रखे गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग पिछले कुछ दिनों से चयनकर्ताओं से बार-बार कहते रहे हैं कि टीम में अनुभवी खिलाडि़यों को तरजीह दी जाए। दरअसल, पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम की लगातार पराजय के पीछे अनुभवहीनता भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है। ऐसे में पोंटिंग की यह मांग गैरवाजिब नहीं जान पड़ती है।
'मुझे ऐसा लगता है कि अब वा वक्त आ गया है जब टेस्ट क्रिकेट में हमें युवाओं को कुछ समय के लिए नजरअंदाज करना होगा और अनुभव को तरजीह देनी होगी।' यह बयान है ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का, जो ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' में प्रकाशित हुआ था।
पोंटिंग आगे कहते हैं, ‘दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली महत्वपूर्ण सीरीज के लिए सबसे बेहतरीन टीम चुननी होगी।’
यह बयान एक ऐसे कप्तान का है, जिसने अपनी टीम के साथ जीत के उस शिखर को देखा है, जो किसी भी टीम के लिए सपना हो सकता है। अब जबकि पोंटिंग और उनकी टीम इस शिखर से तेजी से फिसल रही है, उनकी बेचैनी को, उनकी बौखलाहट को समझा जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका से अपने ही घर में टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है, मगर इस बार अपनी जमीन पर नहीं। उसके बाद इंग्लैंड के साथ एशेज जैसी प्रतिष्ठित सीरीज है। ऐसे में पोंटिंग किसी भी तरह का जोखिम नहीं मोल लेना चाहते।
अभी हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ब्रेट ली के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं था, जिसने 25 टेस्ट भी खेले हों। इस तथ्य की रोशनी में साफ देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया टीम गेंदबाजी विभाग में अनुभव की कमी से जुझ रही है।
अगर, ऑस्ट्रेलिया इन दोनों सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया तो विश्व क्रिकेट में उसकी साख मटियामेट हो जाएगी। यही वजह है कि पोंटिंग अब एक ऐसी टीम चाहते हैं, जिसमें अनुभव की कमी नहीं हो और वह दबाव में बिखरने के बजाए मुश्किल हालात का सामना अच्छी तरह करने में सक्षम हो सके। अगर हम वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम पर नजर डालें तो अनुभवी खिलाडि़यों की कमी साफ नजर आती है।
कुछ दिन पहले जब मैथ्यू हेडन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ईयान चैपल ने अपने कॉलम में लिखा- 'अब जब हेडन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, तो मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ रिकी पोंटिंग और ब्रेट ली ही ऐसे खिलाड़ी रह गए हैं, जो स्टीव वॉ की लगातार 16 टेस्ट जीत हासिल करने वाली टीम का हिस्सा थे।'
यह बात भले ही एक बार को बहुत बड़ी न लगे, लेकिन बीते करीब दो सालों में कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा, एडम गिलक्रिस्ट, जेसन गिलेस्पी, जस्टिन लेंगर और डेमियन मार्टिन जैसे कई नाम इस सूची में शामिल हैं। मैथ्यू हेडन इस लिस्ट में सबसे नया नाम है।
एक समय था, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम में अनुभवी खिलाडि़यों की भरमार थी। और, उन्हीं अनुभवी खिलाडि़यों के साथ बीच-बीच में युवा खिलाडि़यों को मौका देकर उनकी प्रतिभा को निखारा जाता था। था। किसी भी बड़े नाम को आराम देकर कंगारू उसकी भरपाई एक नए और युवा खिलाड़ी से कर लेते थे। दिग्गजों के साथ खेलने की वजह से नए खिलाड़ी भी आत्मविश्वास से भरे रहते थे और उन पर किसी तरह का दबाव नहीं रहता था।
लेकिन, तब से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भी बहुत बदलाव आ चुका है। पिछले कुछ वक्त से ऑस्ट्रेलियाई टीम की बादशाहत को भारत और दक्षिण अफ्रीका लगातार चुनौती दे रहे हैं। वनडे में तो कंगारु शीर्ष स्थान गंवा ही चुके है। उस शिखर पर अब दक्षिण अफ्रीका काबिज है।
दरअसल, पिछले कुछ सालों में जितने दिग्गजों ने संन्यास लिया है, ऑस्ट्रेलियाई टीम उसकी भरपाई नहीं कर पाई है। टेस्ट क्रिकेट में जस्टिन लेंगर और मैथ्यू हेडन की सलामी जोड़ी का विकल्प अभी तक ऑस्ट्रेलिया के पास नहीं है। वहीं वनडे में शॉन मॉर्श और डेविड वॉर्नर से गिलक्रिस्ट और हेडन की कमी को पूरा करने की उम्मीद रखना अभी जल्दबाजी होगा। मैथ्यू हेडन और लेंगर ने 113 टेस्ट पारियों में 51.88 की औसत से 5655 रन जोड़े। अब इन दोनो के संन्यास लेने के बाद टीम के पास उनका कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है।
ग्लेन मैक्ग्रा के पास भले ही बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेलने वाली गति न रही हो, लेकिन उनकी गेंदबाजी की लाइन और लेंथ में इतनी ताकत थी कि उसने 14 साल तक बल्लेबाजों को परेशान किए रखा। अपनी सटीक गेंदों के दम पर ने मैक्ग्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 944 विकेट अपने नाम किए। बल्लेबाजों के पास मैक्ग्रा की इस बेहरतीन गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं होता था। यह बात सच है कि मैक्ग्रा और वॉर्न जैसे गेंदबाज बार बार नहीं आते, लेकिन मैक्ग्रा के बाद ब्रेट ली से जितनी उम्मीद थी, वे उसे पूरा नहीं कर पाए हैं। वहीं स्तरीय स्पिनर की बात तो छोडि़ए, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास एक भी ऐसा स्पिनर नहीं है, जो कुछ टेस्ट लगातार खेल सके।
दरअसल, क्रिकेट ऐसा टीम गेम है, जिसमें जोश के साथ-साथ अनुभव की भी खासी जरूरत होती है। ऐसे में पोंटिंग चयनकर्ताओं को अनुभवी खिलाड़ी चुनने की सलाह देते हैं, तो इसे दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए।
Friday, January 30, 2009
आईपीएल में गेंदबाजों के साथ भेदभाव क्यों
क्रिकेट को हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल कहा जाता रहा है। यही वजह है कि गेंदबाजों को बल्लेबाजों के मुकाबले हमेशा कम अहमियत मिलती रही है। महेंद्र सिंह धोनी की बेस प्राइस 4 लाख अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन नीलामी में उन्हें लगभग इसकी चौगुनी कीमत (15 लाख अमेरिकी डॉलर) मिलती है। दूसरे सेशन में पीटरसन की बेस प्राइस 13.5 लाख डॉलर तय होती है। माइकल क्लार्क भी मिलियन डॉलर बेबी बन जाते हैं। लेकिन, किसी भी गेंदबाज को इस कीमत के लायक नहीं समझा जाता। गेंद और बल्ले के इस खेल में गेंद के साथ यह भेदभाव आईपीएल में भी जारी है।
आईपीएल के दूसरे सीजन में इंग्लेंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की बेस प्राइस 13।5 लाख डॉलर तय की गई है। इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि वे आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन जाएं। हालांकि, फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल मिले 15 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं। लेकिन, पीटरसन की बेस प्राइस और उनकी मांग को देखते हुए यह कोई हैरत की बात नहीं कि वे धोनी को पीछे छोड़ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएं। आखिर पीटरसन एक जबर्दस्त बल्लेबाज हैं, उनके पास क्रिकेट के सारे शॉट्स मौजूद हैं। साथ ही, वे ‘स्विच हिटिंग’ के भी माहिर हैं। लंबे और गगनचुंबी शॉट्स खेलने में भी पीटरसन माहिर खिलाड़ी हैं। अगर धोनी और पीटरसन की बल्लेबाजी क्षमता को सामने रखें और थोड़ी देर के लिए भारतीय खिलाडि़यों के प्रति अपने झुकाव को छोड़ दें, तो बल्लेबाजी क्षमता के हिसाब से पीटरसन कहीं न कहीं धोनी से आगे ही खड़े नजर आते हैं। इस तुलना का उद्देश्य धोनी की क्षमताओं को कमतर करके आंकना कतई नहीं है। ऐसे में फ्रेंचाईजी अगर पीटरसन को धोनी से ज्यादा कीमत देकर खरीदते हैं तो इसमें परेशान होने जैसी कोई बात नजर नहीं आती।
पीटरसन ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइकल क्लार्क के लिए भी 12.5 लाख डॉलर की भारी भरकम बेस प्राइस रखे जाने की खबर है। बतौर बल्लेबाज क्लार्क की प्रतिभा पर संदेह नहीं जताया जा सकता। लेकिन, फिर एक बात जो सामने आती है क्या भारी भरकम रकम के ऊपर सिर्फ बल्लेबाजों का ही हक है। क्या, क्रिकेट का दूसरा पहलू इस ईनाम का हकदार नहीं। आखिर, क्यों बेस प्राइस तय करते समय इन सब बातों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। क्या, यह सब नियम और कीमतें सिर्फ बल्लेबाजों के हितों को ध्यान में रखकर नहीं बनाई गई लगती हैं? इस सवाल की वजह भी है। पीटरसन के हमवतन और वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर माने जाने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ की बेस प्राइस साढ़े नौ लाख डॉलर रखी गई है। फ्लिंटॉफ एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम में केवल अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दम पर जगह बना सकते हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस बात को कई मौकों पर साबित किया है। फटाफट क्रिकेट में तो उनकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। वे आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर हैं और बड़े शॉट लगाने की उनकी क्षमता पर किसी को संदेह नहीं है। अपने दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं फ्लिंटॉफ। भले ही उनके हाथ में गेंद हो या बल्ला। जानकर उन्हें कपिल देव, इमरान खान, रिचर्ड हैडली और इयान बॉथम जैसे महान आलरांउडरों की जमात में खड़ा करते हैं। तो, फिर फ्लिंटॉफ की बेस प्राइस पीटरसन और क्लार्क से कम क्यों? फ्लिंटॉफ के टीम में होने से टीम में संतुलन बढ़ जाता है। उनकी वजह से कप्तान के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज खिलाने का विकल्प खुल जाता है। फिर भी इस खिलाड़ी को उसकी प्रतिभा और उपयोगिता के अनुरुप क्यों नहीं मापा गया, यह सवाल समझ से परे है।
इस बात में कोई संदेह नहीं कि लोग फटाफट क्रिकेट के नए दौर में बल्लेबाजों को हावी होते देखना चाहते हैं। किसी गेंदबाज के बेहतरीन प्रदर्शन के बजाए लोग युसुफ पठान और सनथ जयसूर्या के लंबे लंबे शॉट्स देखने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। 59 मैचों के इस टूर्नामेंट में 1702 चौके और 622 छक्के लगे। यानी एक मैच में 10 से ज्यादा छक्के। तो, क्या यह सब झमेला लोगों को खुश करने के लिए किया जा रहा है? बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों और आलराउंडरों को कमतर कर क्यों आंका जा रहा है? पॉल कॉलिंगवुड के लिए बेस प्राइस 2 लाख डॉलर तय की गई है, माना कि पीटरसन एक बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन क्या यह फर्क सात गुना से भी ज्यादा है। इसका जवाब है नहीं। आईपीएल को शुरुआत से ही बल्लेबाजों का खेल कहा गया। यह बात सच भी होती दिखी जब पहले ही मैच में ब्रेडन मैकुअलम ने 153 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी तरह के पहले टूर्नामेट का बेहतरीन आगाज किया।
लेकिन, गेंदबाजों ने आईपीएल में अपने हिस्से का काम किया। आईपीएल में खेले गए 59 मुकाबलों में एक तिहाई से ज्यादा मौके ऐसे रहे, जब आलरांउडर और गेंदबाज ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने में सफल रहे। मनप्रीत सिंह गोनी, मखाया नतिनी, सुहैल तनवीर, शोएब अख्तर, शॉन पॉलक और धवल कुलकर्णी जैसे स्थापित और नए गेंदबाजों सहित यह लिस्ट लंबी है। सबसे खास बात यह कि ‘मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर’ का खिताब एक ऑलराउंडर शेन वाटसन (राजस्थान रॉयल्स) ने ही जीता। 20 ओवरों के इस खेल में एक गेंदबाज के पास अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए महज 4 ही ओवर होते हैं। ऐसे में अगर राजस्थान रॉयल्स के सुहैल तनवीर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ केवल चार ओवरों में ही 6 विकेट हासिल करता है, तो यह एक बड़ी उपलब्धि ही कही जाएगी। ऐसे में आईपीएल के कर्ताधर्ता यह क्यों भूल जाते हैं कि क्रिकेट गेंद और बल्ले का खेल है और ऐसे में गेंदबाजों को भी बराबर तवज्जो दी जानी चाहिए।
Wednesday, January 28, 2009
जोश, जज्बे और जूनून का दूसरा नाम जयसूर्या
भारत मल्होत्रा
सनथ जयसूर्या यह नाम एक खिलाडी भर का नहीं है। यह नाम है एक जज्बे का, एक ऐसे जज्बे का जो कभी बूढ़ा नहीं होता। एक ऐसे जोश का जो कभी हार नहीं मानता। दांबुला में सनथ जयसूर्या जब शतक लगाकर खुशी में झूम रहे थे, तब उन्हें देखकर एक बार भी ऐसा अहसास नहीं हुआ कि यह खिलाड़ी उम्र के चालीसवें पायदान की दहलीज पर खड़ा है। रोहित शर्मा की गेंद को कट कर जयसूर्या एक रन के लिए दौड़े और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 28 वां शतक पूरा किया। मैदान पर खुशी से बल्ला लहराते जयसूर्या यह संदेश दे रहे थे कि भले ही कागजों पर उनकी उम्र कुछ भी हो, खेल के प्रति उनका समपर्ण और जज्बा किसी भी युवा खिलाडी से कमतर नहीं है। यही जोश और जूनून उन्हें एक जिंदा मिसाल बना देती है।
सनथ जयसूर्या ने अपने शतकीय सफर के दौरान ही वनडे क्रिकेट में 13हजार रनों का आंकड़ा भी छुआ। इसके अलावा ज्योफ्री बॉयकॉट के 1979 में 39 साल 51 दिन की उम्र में बनाए गए सबसे ज्यादा उम्र में वनडे शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 39 की उम्र पार करने के बाद यह वनडे में उनका तीसरा शतक है।
बुधवार (28 जनवरी) की यह पारी कई मायनों में जयसूर्या की चिर परिचित अंदाज से अलग थी। इस पारी में जयसूर्या की ताकतवर स्केअर कट और कलाई की ताकत दिखाते ऑन साइड के स्ट्रोक ही नहीं थे, इस पारी में जयसूर्या का संयम और धैर्य भी था। अपनी 107 रनों की पारी में उन्होने 10 चौके और एक छक्का भी लगाया। दांबुला की थका देने वाली उमस और गर्मी में जयसूर्या ने 37 सिंगल और 12 डबल भागे। यह बात ही यह दिखाने के लिए काफी है कि जयसूर्या आज भी अपने खेल को लेकर उतने ही सजग हैं जितने कि वे पहले हुआ करते थे। आज भी वे रन बनाने में लगने वाली मेहनत की कीमत समझते हैं।
जयसूर्या के कारण ही श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्द्धने तीसरे बैटिंग पावरप्ले को 38वें ओवर तक ले गए। उस समय श्रीलंका के हाथ में आठ विकेट बाकी थे, और कप्तान को इस बात का भरोसा होगा कि इस मौके को भुनाकर रनगति बढ़ाई जा सकती है। यह बात दीगर है कि जयसूर्या और उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे कांदबी शुरुआती दो ओवरों में ही पैवेलियन लौट गए। जयसूर्या की यह साहासिक पारी भी श्रीलंका को जीत दिला पाने में नाकाफी रही, लेकिन इससे वो मेहनत और जज्बा फीका नहीं पड़ जाता जो जयसूर्या ने अपनी पारी के दौरान दिखाया।
श्रीलंका को 1996 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाला यह बाएं हत्था बल्लेबाज एक साल पहले तक टीम में वापसी की राह तलाशता नजर आ रहा था। वेस्टइंडीज दौरे पर गयी श्रीलंकाई टीम को उन्हें चुका हुआ मानकर नहीं चुना गया था। लग रहा था कि अब जयसूर्या कभी भी श्रीलंका के लिए नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले भी वे साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके थे, हालांकि वे उन्होंने फौरन इस फैसले को बदल भी लिया था। लेकिन, असल में उनके करियर में बदलाव लेकर आया आईपीएल। इंडियन प्रीमियर लीग का यह पहला संस्करण उनके लिए किसी शक्तिवर्धक टॉनिक की तरह आया। युवाओं के लिए माने जाने वाले खेल के इस प्रारूप में जयसूर्या का बल्ला बोला और न सिर्फ बोला बल्कि जमकर बोला। पूरी सीरीज में जयसूर्या ने 514 रन बनाए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी जयसूर्या के नाम ही रहा। आईपीएल में जयसूर्या ने कुल 31 छक्के लगाए, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा। इसके बाद ही जयसूर्या फिनिक्स की तरह दोबारा जीवित होते हुए उठ खड़े हुए दुनिया भर के गेंदबाजों की नींद उड़ाने के लिए। उनकी टीम में वापसी में श्रीलंका के खेल मंत्री में बडा अहम किरदार निभाया और जयसूर्या ने भी उनके इस फैसले को सही करार देने में अपनी पूरी ताकत लगा दी।
जब कभी भी जयसूर्या की बात की जाती है तो उनकी बल्लेबाजी को केंद्र में रखा जाता है। इस बीच इस बात को दरकिनार कर दिया जाता है कि 428 वनडे खेल चुके जयसूर्या के खाते में 311 वनडे विकेट भी हैं। यानि, भले ही उनके हाथ में गेंद हो या बल्ला वे अपना 100 फीसदी से ज्यादा देने में यकीन रखते हैं।
इन सबके बीच एक सवाल उठता है कि इस 40 साल के नौजवान में अभी कितना क्रिकेट बचा है क्या वे 2011 विश्व कप के बाद खेल को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं तो इस सवाल पर उनका जवाब होता है- मैं अभी उस बारे में नहीं सोच रहा, देखते हैं आगे क्या होता है। यह बात दिखाती है कि वो आज में जीते हैं और जानते हैं कि जब तक उनके बल्ले से रन निकलते रहेंगे उनकी उम्र पर उठने वाले सवाल ठंडे बस्ते में ही रखे रहेंगे।
Sunday, January 25, 2009
कैफ के लिए उम्मीद अभी बाकी है
भारत मल्होत्रा
अठ्ठाइस साल के मोहम्मद कैफ भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर खुद को चयनकर्ताओं की निगाह में बनाए रखने में जुटे हुए हैं। दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी के मैच की दोनों पारियों में उनकी जुझारू बल्लेबाजी में इस कोशिश को साफ तौर पढ़ा जा सकता है।
मध्य क्षेत्र की टीम पहली पारी में दक्षिण क्षेत्र के 329 रनों की बराबरी करने से महज तीन रनों से चूक गई। यही तीन रन उनके लिए निर्णायक साबित हुए। इसी बढ़त के आधार पर दक्षिण क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली। लेकिन, इस मुकाबले में मध्य क्षेत्र के कप्तान मोहम्मद कैफ ने दोनों पारियों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। पहली पारी में कैफ ने 73 रनों की बेदाग पारी खेली तो दूसरी पारी में भी 87 रन बनाकर अकेले ही संघर्ष करते नजर आए।
दरअसल, कैफ ने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी है। कैफ उस अंडर-19 टीम के कप्तान थे, जिसने साल 2000 में यूथ वर्ल्ड कप जीता था। इस टीम में उनके साथ युवराज सिंह, रतिंदर सिंह सोढ़ी और अजय रात्रा जैसे खिलाड़ी शमिल थे। भारत के लिए 125 वनडे मैचों में शिरकत कर चुके कैफ कभी भी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा नहीं बन पाए और बाद में तो वनडे टीम से भी बाहर हो गए।
हालांकि, वनडे मुकाबलों में उन्होने कुछ यादगार पारियां खेली। नेटवेस्ट ट्रॉफी साल 2002 में कैफ ने भारत के लिए मैच जिताने वाली वो पारी खेली, जिसकी उम्मीद उनके पिता को भी नहीं थी। कैफ की 87 रनों की पारी की बदौलत भारत ने इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। लेकिन, इसके बाद वे अपनी चमक को बरकरार नहीं रख पाए। यही वजह है कि उन्हें भारत के लिए खेले दो साल से भी ज्यादा का वक्त गुजर गया है। टीम इंडिया की ओर से उन्होंने अंतिम बार नवम्बर 2006 में एक वनडे मैच में शिरकत की थी।
टेस्ट में तो उनके लिए राहें कभी आसान नहीं रही। भारतीय गोल्डन मिडल ऑर्डर के बीच कैफ अपनी जगह तलाशते नजर आए। अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज उन्होंने आठ साल पहले किया था, लेकिन इतने लंबे समय में वे सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेल पाए यानी एक साल में दो से भी कम टेस्ट मैच।
पिछले साल कैफ के लिए उम्मीद की किरण तब जागी, जब उन्हें ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत की टीम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह चुना गया। लेकिन, वे इस मौके को भुना पाने में असफल रहे। इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले बंगुलुरु के कंडीशनिंग कैंप ले जाया गया। इस दौरान भारतीय टीम में सौरव गांगुली के चुने जाने पर संशय के बादल छाए हुए थे। लग रहा था कि कैफ को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है, लेकिन कैफ के साथ 'हाथ आया, पर मुंह न लगाया' वाली बात हो गई। चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सौरव को टीम में बरकरार रखा और कैफ को निराश होना पड़ा।
इन झटकों के बावजूद उत्तर प्रदेश रणजी टीम और मध्य क्षेत्र के कप्तान ने अभी तक उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा है। यही वजह है कि रणजी ट्राफी 2008-09 सेशन के फाइनल मुकाबले (मुंबई के खिलाफ हुए इस मैच की दूसरी पारी में कैफ ने 72 रन बनाए थे) के बाद जब उत्तर प्रदेश के कप्तान मोहम्मद कैफ से पूछा गया कि इस मैच में कई खिलाडि़यों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, आप किसे भारतीय टीम मे आने का दावेदार मानते हैं तो कैफ का जवाब था, ‘मैं अपने आप को भी एक दावेदार के तौर पर देखता हूं।’
हालांकि, कैफ के लिए टीम में जगह बना पाना आसान नजर नहीं आ रहा है। एक सीट के लिए कई दावेदार पहले से लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं। युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहरतीन प्रदर्शन कर सीट अपने नाम कर ली है। इसके बाद सुरेश रैना, रोहित शर्मा और एस. बद्रीनाथ जैसे बल्लेबाज भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्या रहाणे जैसे युवा खिलाड़ी भी कतार में लगे हैं। लेकिन, 28 साल के मोहम्मद कैफ भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर खुद को चयनकर्ताओं की निगाह में बनाए रखने में जुटे हुए हैं।
कैफ ने बीते तीन सालों में दो बार अपनी कप्तानी में उत्तर प्रदेश को रणजी फाइनल तक का सफर तय करवाया है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने ने इस साल आठ मैचों में करीब 51 की औसत से 812 रन बनाए हैं और दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी के मैच की दोनों पारियों में उनकी जुझारू बल्लेबाजी में इस कोशिश को साफ तौर पढ़ा जा सकता है कि वे हार मानने को तैयार नहीं है।
भारतीय क्रिकेट का पीछा नहीं छोड़ रहा है चैपल का जिन्न
ग्रेग चैपल को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच पद छोड़े करीब दो साल का वक्त गुजर गया, लेकिन ऐसा लगता है कि उनका साया अभी भी भारतीय टीम का पीछा नही छोड़ रहा है। पहले वीरेंद्र सहवाग ने उनकी आलोचना की, फिर पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने कह दिया कि भारत 2007 का वर्ल्ड कप चैपल की वजह से ही हारा। इन सब से झल्लाए चैपल ने भी कह दिया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है। सवाल है कि अब, जब चैपल टीम इंडिया से किसी भी तरह से जुड़े नहीं हैं, तो फिर उनको लेकर इतनी हाय-तोबा क्यों?
‘ग्रेग चैपल की वजह से हम 2007 का विश्व कप हारे।’ यह बयान है पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज व आईसीसी के रेफरी जवागल श्रीनाथ का। श्रीनाथ का कहना है कि सहवाग इस समय भारतीय कोच गैरी कर्स्टन के कार्यकाल में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वे उससे बिल्कुल अलग लग रहे हैं जैसा कि वे 2007 के विश्व कप के समय लग रहे थे। श्रीनाथ के मुताबिक 2007 के वर्ल्ड कप में हार की यही वजह रही। श्रीनाथ ने यह भी कहा कि चैपल ने भारतीय टीम में दरार डालने का काम किया और सहवाग और गौतम गंभीर की बल्लेबाजी शैली में भी बदलाव करने की बात की।
हाल के कुछ दिनों में चैपल के बारे में नकारात्मक प्रतिक्रिया देने वाले श्रीनाथ अकेले नहीं है। अभी कुछ दिन पहले वीरेंद्र सहवाग ने भी चैपल की कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए कहा था कि वे खिलाडि़यों पर चीजें थोपने की कोशिश करते थे और आपस की बात को ‘लीक’ कर खिलाडि़यों के भरोसे को तोड़ने का काम करते थे। इसके साथ ही नजफगढ़ के नवाब ने तो चैपल पर यहां तक आरोप लगाया कि गुरु ग्रेग उनकी बल्लेबाजी शैली में बदलाव लाने की कोशिश की थी।
हालांकि, इस सब को सुन चैपल भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी तुरंत एलान कर दिया कि उन्हें भारत और भारतीय क्रिकेट में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे राजस्थान क्रिकेट अकादमी के साथ भी नहीं जुड़े रहना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफाई में कहा, आप किरण मोरे से पूछ सकते हैं कि मैंने उन्हें क्या सूचना दी थी।’
‘क्रिकगुरु ऑनलाइन’ ने जब इस बाबत चयनसमिति के पूर्व अध्यक्ष किरण मोरे से बात की तो पहले उन्होंने यह कहकर बात खत्म करने की कोशिश करनी चाही, ‘पुरानी बातों को फिर से करने का क्या फायदा?’ लेकिन, इसके बाद उन्होंने कहा, ‘चैपल चयन समिति को अपनी रिपोर्ट भेजते थे और इसकी कॉपी बीसीसीआई को भी जाती थी। लेकिन खबरों को लीक करने जैसी कोई बात इसमें नहीं थी। मुझे लगता है इसमें बीसीसीआई एडमिनिस्ट्रेशन की गलती थी।’
हो सकता है सहवाग भी सही हों, चैपल की भी गलती नहीं हो। लेकिन, मोरे यहां एक अहम सवाल उठाते हैं, और वो यह कि गड़े मुर्दों को फिर से उखाड़ने का क्या मतलब है ? ग्रेग चैपल को भारत का कोच पद छोड़े करीब दो साल का समय होने को आया, लेकिन उनका साया अभी भी भारतीय क्रिकेट से चिपका हुआ है।
चेपल के जाने के बाद भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल चुका है। कप्तान बदल चुके हैं, कई नए चेहरे टीम में आ गए हैं। टीम इंडिया इन दिनों लगातार अच्छा खेल रही है और उसे आने वाले वक्त में नम्बर एक की कुर्सी का दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में, पिछली बातों को छेड़कर व्यर्थ के विवाद में पड़ने की कोई जरुरत नजर नहीं आती।
सबसे बड़ी बात यह है कि अगर लोगों को चैपल से परेशानी थी, तो उस समय क्यों चुप रहे। अगर कोई समस्या थी तो उसी समय आवाज उठानी चाहिए थी। बोलने की जरूरत तो सही मायनों में उसी समय थी क्योंकि कोच और खिलाडि़यों के बीच तालमेल बिगड़ जाने की वजह से भारतीय क्रिकेट का नुकसान हो रहा था। अब सांप निकलने के बाद लकीर पीटने का कोई फायदा नहीं है।
चाहे सहवाग हों या श्रीनाथ या कोई अन्य खिलाडी, चैपल के बारे उनके द्वारा कही जा रही बातों से कम से कम अब कोई फायदा नहीं है। सबसे अहम बात यह है कि टीम इस समय गैरी कर्स्टन और महेंद्र सिह धोनी के नेतृत्व में बेहतरीन खेल रही है। और अगर टीम इंडिया को नम्बर वन की कुर्सी तक पहुंचना है तो कटु अतीत को भूलकर शानदार वर्तमान और सुनहले भविष्य की ओर नजर करनी पड़ेगी।
इसमें कोई शक नहीं कि ग्रेग चैपल का भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में कार्यकाल ज्यादातर विवादों से ही घिरा रहा और टीम में बिखराव की स्थिति भी आ गई, निजी रूप से भी कुछ खिलाडि़यों को नुकसान हुआ, लेकिन वह सब गुजरे वक्त की बात है। इसलिए, अच्छा है कि खुद खिलाड़ी और टीम इंडिया के शुभचिंतक पिछली बुरी बातों को फिर से चर्चा में लाकर टीम की एकाग्रता भंग न करें।
Thursday, January 22, 2009
ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों के बिना भी आईपीएल का रोमांच होगा चरम पर
भारत मल्होत्रा
राजकपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का एक मशहूर डॉयलॉग है 'शो मस्ट गो ऑन'। यानि कोई रहे या न रहे शो चलते रहना चाहिए। ऑस्ट्रलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को भी यह बात समझ लेनी चाहिए कि भले ही वो और उनकी टीम के खिलाड़ी आईपीएल में भाग न लें, लेकिन आईपीएल इस बार भी कामयाब होगा और उम्मीद की जानी चाहिए कि पिछली बार से ज्यादा।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने यह कह कर कि आईपीएल के दूसरे सीजन से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूर रह सकते हैं, एक नई बहस को जन्म दे दिया है। पोंटिंग का कहना है कि वे एशेज से पहले अपने खिलाडियों को पूरी तरह फिट रखना चाहते हैं।
तो ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों जैसे रिकी पोंटिंग, ब्रेट ली, एंड्रयू सायमंड्स आदि के न आने से इस टूर्नामेंट की चमक पर असर पड़ेगा। शायद नहीं, मेरा यह कहने के पीछे जायज वजह भी है। आईपीएल के पहले सीजन में दर्जन भर से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों ने भाग लिया था। इनमें मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, शॉन मॉर्श, ब्रेट ली, जेम्स होप्स, माइकल हसी जैसे सितारे शामिल थे।
वैसे भी, पिछली बार भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल में ज्यादा वक्त तक शिरकत करते नजर नहीं आए थे। मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिग, माइकल हसी और ब्रेट ली जैसे उस समय के ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाडि़यों ने अपनी अपनी टीम की ओर से सिर्फ चार आईपीएल मैचों में ही भाग लिया था। मैथ्यू हेडन और माइकल हसी ने अपना आईपीएल में आखिरी मैच 29 अप्रैल को ही खेला था जबकि उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने टूर्नामेंट का फाइनल एक जून को खेला था। यानि, उनके जाने के एक महीने बाद भी आईपीएल न सिर्फ चला था बल्कि कामयाबी के साथ चला था। दूसरी बात, मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में से सिर्फ कप्तान रिकी पोंटिंग, ब्रेट ली, माइकल हसी, साइमन कैटिच, एंड्रयू सायमंड्स और शॉन मॉर्श (रिटायर्ट हुए मैथ्यू हेडन के स्थान के दावेदार) का ही एशेज के लिए चुना जाना संभव नजर आता है। और, अगर वे खेलते भी हैं तो वे भी शायद कुछ ही मैचों के लिए। तो, इन सितारों के न होने से कुछ ज्यादा फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों के न आने से आईपीएल की लोकप्रियता पर असर पड़ेगा ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। आईपीएल को उसके कॉन्सेप्ट और खेल के स्तर और रोमांच के कारण मिली थी। यहां पर ऐसे खिलाडि़यों ने भी वाहवाही बटोरी जिनके बारे में इस टूर्नामेंट से पहले कोई जानता तक नहीं था।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की इस बात के पीछे उनकी एक चिंता भी साफ नजर आती है। खराब दौर से गुजर रही कंगारू टीम की बादशाहत पर खतरा मंडरा रहा है। पहले भारत से सीरीज हार कर लौटना, उसके बाद अपने ही घर में दक्षिण अफ्रीकी टीम से सीरीज की हार। ऊपर से आईसीसी ने उससे नम्बर एक की ट्रॉफी जो पिछले आठ सालों से उसके पास थी वो भी वापस मंगा ली है। तो, पोंटिंग एंड कंपनी के लिए अब मुसीबतें पहले से ज्यादा हो गयी हैं। दुनिया भर की टीमें अब ऑस्ट्रेलिया को उतना बड़ा खतरा नहीं मानते जितना कि कुछ वक्त तक पहले तक मानते थे। और रही बात एशेज की तो वह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए इज्जत का सवाल है। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड ने आतंकवादी हमले के बाद जिस तरह का जज्बा दिखाया था वो काबिले-तारीफ था। इंग्लैंड ने लोगों की वाहवाही लूटी थी। मैदान पर भी इंग्लैंड के खेल को ऑस्ट्रेलिया से बेहतर आंका गया। ऐसे में इस साल अपने ही घर में होने वाल एशेज के लिए इंग्लैंड कंगारुओं पर भारी ही नजर आ रही है। शायद पोंटिंग भी जानते हैं कि अपनी कप्तानी और नम्बर एक की सीट बचाने के लिए उनके लिए यह सीरीज कितनी महत्वपूर्ण
Saturday, January 17, 2009
सचिन नहीं आईसीसी की रेटिंग के मोहताज
भारत मल्होत्रा
आईसीसी की टेस्ट रेटिंग में टॉप टेन में किसी भी भारतीय बल्लेबाज को जगह नहीं दी गई। चोटी के 20 बल्लेबाजों में भी सिर्फ सुनील गावस्कर को ही शुमार किया गया है, वह भी 20वें स्थान पर। टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर 26वें नंबर हैं, हेडन और हसी से पीछे। आईसीसी की ‘ऑल टाइम रैंकिंग’ ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
क्या मैथ्यू हेडन और कुमार संगकारा सचिन तेंदुलकर और ब्रॉयन लारा से बेहतर बल्लेबाज हैं। क्या केविन पीटरसन और माइकल हसी की उपलब्धियां तेंदुलकर और लारा से आगे हैं। भले ही यह सवाल अपने आप में बेमानी लगे, हर किसी का अपना पसंदीदा खिलाड़ी हो सकता है। लेकिन, शायद ही आपमें से किसी के दिल में सचिन तेंदुलकर की महानता के बारे में कोई शुबहा होगा। लेकिन, कम से कम आईसीसी तो यही मानती है। यही वजह है कि आईसीसी की बल्लेबाजों की ‘ऑल टाइम रैंकिंग’ ने एक नयी बहस को जन्म दे दिया है।
आईसीसी की टेस्ट रेटिंग में टॉप टेन में किसी भी भारतीय बल्लेबाज को जगह नहीं दी गई है। यहां तक कि चोटी के 20 बल्लेबाजों में भी सिर्फ सुनील गावस्कर को ही शुमार किया गया है, वह भी 20वें स्थान पर। टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉयन लारा के सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सचिन तेंदुलकर जहां इस फेरहिस्त में 26वें नंबर पर हैं और राहुल द्रविड़ 30वें स्थान पर हैं। वनडे में भी सचिन को 12वें पायदान पर रखा गया है। तो, शायद नम्बरों के इस खेल में सचिन काफी पीछे रह गए हैं। हालांकि, आईसीसी ने साफ कर दिया कि रेटिंग किसी खिलाड़ी की महानता को दर्ज करने का पैमाना नहीं है।
अपनी इस लिस्ट पर उठते विवाद को देखते हुए आईसीसी ने भी सफाई देने में देर नहीं लगाई। आईसीसी ने यह भी साफ किया कि आखिर रेटिंग प्वाइंट देने का सिस्टम क्या है। आईसीसी के मीडिया मैनेजर जेम्स फिटगरलार्ड ने ‘नियो टीवी’ के एक कार्यक्रम में बताया कि यह सिस्टम काफी पेचीदा है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम में कई बातों का ध्यान रखा जाता है।
उन्होंने साफ किया कि अगर एक किसी मैच में कोई एक बल्लेबाज रन बनाता है और उसकी टीम के बाकी खिलाड़ी ऐसा कर पाने में नाकाम रहते हैं, तो उस खिलाड़ी को काफी अंक मिलेंगे। लेकिन, उसी मैच में उसकी टीम के अगर चार-पांच बल्लेबाज रन बनाते हैं, तो उसे कम प्वाइंट मिलेंगे। इसके साथ ही मैदान, पिच, परिस्थितियां और विपक्षी टीम के खेल जैसे पहलुओं पर भी गौर किया जाता है।साथ ही यह भी देखा जाता है कि बल्लेबाज का प्रदर्शन टीम को जिताने में कितना अहम रहा। अगर, एक उदारहण देखा जाए तो , वेस्टइंडीज टीम ने जब 2001 में श्रीलंका दौरे पर थी। ब्रॉयन लारा के बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे। लारा ने तीन मैचों की सीरीज में 688 रन बनाए थे। लेकिन, बावजूद इसके वेस्टइंडीज सीरीज 3-0 से हार गई थी। तो भला लारा की क्या गलती है अगर उसकी टीम के बाकी खिलाड़ी उनका साथ नहीं निभा पाए।
आईसीसी का कहना है कि भले ही मैथ्यू हेडन को टेस्ट में 10वें और वनडे में 18वें पायदान पर जगह दी गई हो, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि वो सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में 10वें या 18वें नंबर पर हैं। आईसीसी ने यह भी साफ कर दिया कि रैंकिंग सिर्फ यह दिखाने का काम करती है कि खिलाड़ी अपने करियर के सफर के दौरान कितनी ऊचाई तक पहुंचा, यह इस बात पर नजर नहीं डालती कि किसी खिलाडी के प्रदर्शन में कितनी निरंतरता है।
यानि, अगर कोई खिलाड़ी किसी एक वक्त में 750 की रेटिंग के आसपास होता है और कुछ वक्त के लिए ही सही, वो 900 की रेटिंग छू लेता है तो वह उस खिलाड़ी से आगे निकल जाएगा जो लगातार 850 की रेटिंग बरकरार रखे हुए है। यह बात बेमानी सी लगती है। किसी एक खिलाड़ी को भला उसके पूरे करियर की बजाए कुछ समय के प्रदर्शन के लिहाज से परखना सही नहीं लगता। एक तरीका जो सामने आता है वो यह कि किसी खिलाड़ी के पूरे करियर की रेटिंग का औसत निकाला जाए और इसके बाद लिस्ट तैयार किया जाए। लेकिन, यह नियम भी पूरी तरह से कारगर सिद्ध नहीं होगा क्योंकि इसका खा़मियाज़ा उस खिलाड़ी को भुगतना पड़ सकता है, जिसके करियर ने देर से रफ्तार पकड़ी हो। आईसीसी की रेटिंग को मानें तो सचिन तेंदुलकर करियर में अन्य खिलाडि़यों के मुकाबले कम खराब वक्त होते हुए उनसे नीचे रह गए।
आईसीसी ने अपनी लिस्ट में ब्रॉयन लारा, ग्रेग चैपल, वॉली हेमंड जैसे दिग्गजों को भी चोटी के 20 बल्लेबाजों में जगह नहीं दी। लेकिन, क्या इससे यह बल्लेबाज कम महान हो गए। या क्रिकेट को इनकी देन पहले से कम हो गई। क्या, आईसीसी की ‘बेस्ट ऐवर लिस्ट’ में तवज्जो न दिए जाने से लारा और सचिन जैसे खिलाड़ी छोटे हो जाएंगे? बिल्कुल नहीं। इन खिलाडि़यों को अपनी पहचान के लिए आईसीसी के इस लिस्ट में एक नंबर या दो नंबर पर होने की जरूरत नहीं है।
टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार से ज्यादा रन, 41 शतक, करीब 55 का बल्लेबाजी औसत। वनडे में 16000 से ज्यादा रन, 400 से ज्यादा वनडे और 42 शतक। ये आंकडे अपने आप में सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी की महानता को दिखाने के लिए काफी हैं। इसके साथ ही उनका वनडे में स्ट्राइक रेट भी 85 रन प्रति 100 गेंद से ऊपर की है। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्यॉफ बॉयकॉट ने सचिन के बारे में कहा था कि सचिन ने जितने मैच खेले हैं, उसमें इतने ज्यादा रन बनाना इतनी बड़ी बात नहीं है, जितना कि स्ट्राइक रेट और औसत में शानदार सांमजस्य बनाए रखना। और, यही उनके खेल की महानता है।
इसके साथ ही क्रिकेट टीम गेम है। इसमें किसी भी खिलाड़ी की कामयाबी अकेले उसकी कामयाबी नहीं होती, बल्कि वह पूरी टीम की कामयाबी होती है। ऐसे में इस तरह की व्यक्तिगत रेटिंग को इतनी तवज्जो देने की जरूरत भी क्या है।
Friday, January 16, 2009
रणजी ट्रॉफी: युवा खिलाडि़यों ने जगाई नई आस
अजिंक्य रहाने, धवल कुलकर्णी, शिवकांत शुक्ला, भुवनेश्वर कुमार, तन्मय श्रीवास्तव- ये कुछ ऐसे नाम हैं जो इस साल रणजी ट्रॉफी में नए सितारों के रूप में उभरे हैं। अपने प्रदर्शनों से इन खिलाडि़यों ने यह उम्मीद जगाई है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित है। राष्ट्रीय टीम के खिलाडि़यों की बात छोड़ दें तो इनमें भी यह क्षमता है कि वक्त पड़ने पर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
रणजी ट्रॉफी 2008-09 मुंबई के नाम रहा। फाइनल में उत्तर प्रदेश को 243 रनों से मात देकर मुंबई ने 38वीं बार खिताब पर कब्जा किया। दोनो ही टीमों में कुछ सितारे ऐसे थे जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चर्चाओं में बने हैं। दोनो ही टीमों के कुछ खिलाडि़यों ने इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया के दरवाजे की ओर अपने कदम बढ़ाने शुरु कर दिए हैं।
अंजिक्या रहाणे (मुंबई, 1095रन), युवा तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ( मुंबई, 42 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (उत्तर प्रदेश, 31 विकेट), ने अपने प्रदर्शनों से अपने लिए एक खास मुकाम बनाया है। भुवनेश्वर कुमार की उम्र अभी 18 साल है, तो बाकी दोनो खिलाडि़यों ने उम्र का बीसवां पड़ाव ही पार किया है।
मुंबई के धवल कुलकर्णी का यह पहला घरेलू सीजन है। 20 साल के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही सीजन में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस साल खेले गए 11 मैचों में उन्होने 45 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी गेंदबाजी में लाइन और लेंग्थ तो अच्छी है। फाइनल मुकाबले में उन्होने दूसरी पारी में 76 रन देकर उत्तर प्रदेश के पांच विकेट अपने नाम किए। सेमीफाइनल में भी उन्होने तीन विकेट लिए थे।
मुंबई के ही अंजिक्या रहाणे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज में काफी संभावनाएं देखी जा रही हैं। इस सीजन में खेले 11 मैचों में उन्होंने 1095 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने 4 शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं। इससे पता चलता है कि इस बल्लेबाज में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा है। सेमीफाइनल में भी उन्होने सौराष्ट्र के खिलाफ 85 रनों की उपयोगी पारी खेली थी। वसीम जाफर इस मैच में तिहरा शतक लगाकर इस साल रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे आगे निकल गए थे, लेकिन इससे पहले रहाणे ही इस दौड में सबसे आगे थे।
भले ही उत्तर प्रदेश मुकाबला हार गई हो, लेकिन उसके कुछ खिलाडि़यों ने भी अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी पहचान दर्ज कराने की कोशिश की है। उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज शिवकांत शुक्ला का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 178 रनों की पारी खेलकर शुक्ला ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने का काम किया। शुक्ला ने इस सीजन में खेले सात मैचों में 532 रन बनाए। भले ही 32 की औसत ज्यादा प्रभावशाली न लगे, लेकिन अहम बात रही अहम मौकों पर उनका अच्छा प्रदर्शन। शुक्ला सेमीफाइनल में अपनी टीम के नायक रहे, वहीं फाइनल में वे अकेले ही मुंबई के आक्रमण से लोहा लेते नजर आए। फाइनल मुकाबले में 99 रनों पर आउट होने के बाद शुक्ला ने कहा था कि 'मुझे शतक न बना पाने का इतना दुख नहीं है बल्कि इस बात का दुख है कि हम आधा मैच हार चुके हैं।' उन्होने बताया था कि वे अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी सुधारने के लिए गए थे। अब चूंकि गेंदबाजी का सेशन दोपहर में शुरु होता था इसलिए सुबह के वक्त वे इंडोर विकेटों पर बॉल मशीन से बल्लेबाजी का अभ्यास करते थे। इससे उनकी बल्लेबाजी में निखार आया।
उत्तर प्रदेश के ही बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तन्मय श्रीवास्तव पिछले साल हुए यूथ वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। तन्मय ने चार सालों में तीसरी बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस सीजन में खेले 9 मैचों में उन्होने 2 शतकों की मदद से 664 रन बनाए। हालांकि फाइनल मुकाबले में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, फिर भी इस बल्लेबाज की प्रतिभा को नकार पाना चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा।
भुवनेश्वर कुमार, इस गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाकर एक बार तो उत्तर प्रदेश को फ्रंट सीट पर लाकर खड़ा कर दिया था। मुंबई महज 55 रनों पर चार विकेट खोकर संकट में थी। जिसमें तीन विकेट 18 साल के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के ही खाते में गए थे। इनमें सचिन तेंदुलकर का विकेट भी था। इसके अलावा वसीम जाफर और विनायक सामंत का विकेट भी शामिल था। भले ही उनके पास तेजी न हो, लेकिन नयी गेंद से स्विंग कराने की क्षमता ने मुंबई के टॉप ऑर्डर को टिकने नहीं दिया। इसके बाद भी जब रोहित शर्मा और अभिषेक नायर के बीच 207 रनों की साझेदारी हो चुकी थी, कप्तान मोहम्मद कैफ ने नयी गेंद लेते ही भुवनेश्वर कुमार के हाथ में गेंद पकड़ाई। पहली ही गेंद पर उन्होने नायर को 99 पर आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। कुमार ने पहली पारी में पांच विकेट लिए। यह प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर के आरपी सिंह, प्रवीण कुमार और पीयूष चावला सरीखे गेंदबाजों के होते हुए किया गया था।
अपने प्रदर्शनों से इन खिलाडि़यों ने यह उम्मीद जगाई है कि भारतीय टीम का भविष्य सुरक्षित है। राष्ट्रीय टीम के खिलाडि़यों की बात छोड़ दें तो इनमें भी यह क्षमता है कि वक्त पड़ने पर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें। टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इनके लिए राष्ट्रीय टीम में फिलहाल तो जगह बनती नहीं दिखती, लेकिन इतना तय है कि यदि ये खिलाड़ी अपने प्रदर्शनों का सिलसिला यूं ही जारी रखते हैं तो चयनकर्ताओं के लिए इन्हें लंबे वक्त तक टीम से बाहर रखना मुश्किल होगा।
विरोधी भले ही बदलते रहें, नहीं बदलता है तो जहीर का जज्बा
भारत मल्होत्रा
मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 243 रनों से हराकर 38वीं बार रणजी ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। इस मैच में मुंबई की जीत में जहीर खान ने अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में सात विकेट अपने नाम कर जहीर ने साबित कर दिया कि मैदान और विरोधी भले ही बदलते रहें, उनका जज्बा कभी नहीं बदलता।
वो भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा हैं। हर गेंद में वे अपना सौ प्रतिशत से ज्यादा देते नजर आते हैं। मैदान पर अपनी पूरी ताकत झोंकना ही उनकी पहचान है। बल्लेबाज की आंख में आंख डालकर देखना और उस पर दबाव बनाना उनकी रणनीति का एक हिस्सा है। नई गेंद से जहां परंपरागत स्विंग नजर आता है तो गेंद पुरानी होने के साथ ही रिवर्स स्विंग का खतरनाक तीर उनके तरकश से बाहर आता है। हम बात कर रहे हैं मुंबई के तेज गेंदबाज जहीर खान की। इसमें कोई संदेह नहीं कि बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस समय अपने क्रिकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहा है।
उत्तर प्रदेश की उम्मीदें एक बार फिर सेमीफाइनल की अपनी स्टार जोड़ी शिवाकांत शुक्ला और परविंदर सिंह पर टिकी थी। मुंबई के अभिषेक नायर ने परविंदर सिंह को आउट कर इस साझेदारी का अंत तो कर दिया, लेकिन शुक्ला ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश की उम्मीदों को जिंदा रखा। मैच किसी भी ओर रुख कर सकता था।
लेकिन, बावजूद इसके मुंबई की टीम किसी तरह की चिंता में नजर नहीं आ रही थी। जहीर खान ने पहले सेशन में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की। लेकिन, दूसरे सेशन में उन्होंने सारी कमी दूर कर दी। जहीर ने उत्तर प्रदेश की पहली पारी में एक-दो नहीं पूरे सात विकेट अपने नाम किए। इनमें से आखिरी चार विकेट तो उन्होने आठ गेंदों के अंतराल में हासिल किए। पहली पारी में उनका गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 27.2 ओवरों में 14 मेडन रखते हुए 54 रन देकर सात विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में भी उन्होने एक विकेट लिया।
दरअसल, मुकाबला चाहे कोई भी हो जहीर किसी भी मुकाबले को हल्के में नहीं लेते। मुकाबले में कोताही बरतना जहीर की फितरत का हिस्सा ही नहीं है। उनका मंत्र है 'पूरी ताकत हर बार'। फिर चाहे वो रिकी पोंटिंग के नेतृत्व वाली विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हो या फिर केविन पीटरसन की इंग्लैंड। और फिर चाहे वो रणजी ट्रॉफी का घरेलू मैच ही क्यों न हो। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे जहीर खान की गेंदबाजी की धार में किसी तरह की कमी नजर नहीं आती। वे उसी लगन और मेहनत के साथ गेंदबाजी करते नजर आते हैं जैसे कि किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में दिखाई पड़ते हैं। उनका जज्बा देखते ही बनता है। वह हर गेंद उतनी ही शिद्दत से फेंकते हैं। रन-अप में वही रिदम, गेंदों में वही तेजी और दिल में वही जूनून यही तो जहीर की पहचान।
अनिल कुंबले के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जहीर खान ने भारतीय गेंदबाजी की कमान अपने हाथ में संभाल ली है। वे नए गेंदबाजों को सहयोग और सलाह देते भी नजर आते हैं। जरुरी नहीं कि वे विकेट लेकर ही अपनी उपयोगिता साबित करें बल्कि, अपने अनुभवों को दूसरे नौजवान गेंदबाजों के साथ बांटकर वे उनकी मदद भी करते हैं। भारतीय टीम में जहां वे ईशांत शर्मा को सलाह देते नजर आते हैं वहीं रणजी मुकाबलों में उन्हें धवल कुलकर्णी को गेंदबाजी के गुर सिखाते हुए देखा गया।
मुंबई को 38वीं बार रणजी खिताब दिलाने वाले जहीर को एक दौर में मुंबई के साथ पूरे सीजन रहने के बाद भी खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद जहीर ने मुंबई की बजाए बड़ौदा का रुख किया। हालांकि जहीर हमेशा से ही मुंबई को अपनी घरेलू टीम मानते हैं।
जहीर का कहना है कि जब वे श्रीरामपुर से मुंबई आए तो उनके दो ही सपने थे एक मुंबई के लिए रणजी खेलना और दूसरा इसके जरिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना। क्योंकि उन्हें पहले मुंबई की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला तो उन्होने बड़ौदा की ओर से खेलना शुरु किया। साल 2006-07 में मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेलने के बाद जहीर खान का यह तीसरा रणजी मुकाबला है।
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे जहीर खान ने उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भी मुश्किल किए रखा। इस फाइनल मुकाबले में मुंबई की जीत के नायकों में रोहित शर्मा ने अगर बल्ले से अपना रोल अदा किया तो जहीर खान ने अपनी गेंदबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी की।
मुंबई के कप्तान वसीम जाफर ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर और जहीर खान की मौजूदगी उनकी टीम के लिए काफी मददगार साबित होगी। भले ही सचिन का बल्ला इस मुकाबले में न बोला हो, लेकिन जहीर खान ने अपनी मौजूदगी का अहसास बड़े शानदार तरीके से करवाया। बड़े खिलाडि़यों के घरेलू मैचों में शिरकत करने से खेल का स्तर तो सुधरता है ही साथ ही साथ नौजवान खिलाडि़यों को काफी कुछ सीखने को भी मिल जाता है।